ब्लॉगर्स मीट वीकली (15) One Planet One People

Posted on
  • Monday, October 31, 2011
  • by
  • DR. ANWER JAMAL
  • in
  • Labels:
  • दोस्तो ! प्रेरणा अर्गल जी कुछ दिनों के लिए टूर पर हैं। आज आप सभी का इस्तक़बाल हम अकेले ही करेंगे। हमारे सद्र जनाब रूपचंद शास्त्री मयंक जी का और आप सभी हिंदी ब्लॉगर्स का हम तहे दिल से इस्तक़बाल करते हैं और पेश हैं कुछ दरयाफ़्त जो ख़ास आपके लिए जमा की गई हैं। 
    ब्लॉगर्स मीट वीकली (15)
     ----------------------------

    मित्रों!
    आज एक पुरानी रचना को
    आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ!

    प्रियतम जब तुम आओगे तो,
    संग बहारें लाओगे।
    स्नेहिल रस बरसाओगे और
    रंग फुहारें लाओगे।।

    अब तो देर हो गई अन्ना...

     -महेंद्र श्रीवास्तव 
    टीम अन्ना  निगेटिव राजनीति कर रही है,... 

    आलेख आमंत्रित

    अफसर पठान 

    अपना आलेख 15 नवम्बर तक निम्न पते पर भेज सकते हैं।या फिर ई-मेल कीजिए!----- आई वर्ल्ड पत्रिका, सैनिक चेम्बर, जानकी प्लाजा, जानकीपुरम, लखनउ-21 उत्तर प्रदेश फोन- 0522-39191100 eyeworldpatrika@gmail....

    राजस्थान के दिग्गज कोंग्रेसियों के आगे राहुल की ताकत जीरो

    अख्तर खान अकेला 

    "सच" का साथ मेरा कर्म व "इंसानियत" मेरा धर्म

     रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा"


     

     

     

     


    जो हमारे देशभक्तों को राक्षस और दरिंदा कहे, वह कहीं खुद ही ग़ददार या दिमाग़ी दिवालिया तो नहीं है ?

     Dr. Ayaz Ahmad

    यह सच है कि हैदर अली, टीपू सुल्तान, बहादुर शाह ज़फ़र, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मौलाना आज़ाद, सरहदी गांधी खान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान और कर्नल शाहनवाज़ जैसे बहुत से लोगों ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी और ये सब मांसाहारी थे। आज़ादी की हिफ़ाज़त की ख़ातिर आज भी हमारे जो जांबांज़ लोग सरहदों पर खड़े हैं, उनमें भी अधिकतर मांसाहारी ही हैं।

    साहित्य सुरभि: कुंडलिया छंद - २

    दिलबाग विर्क 

    शुभकामना, दीपावली के अवसर पर

     DR. ANWER JAMAL

    दीपावली का पर्व हमारे हिंदू भाईयों का एक ऐसा पर्व है जिसे कि देश के हरेक क्षेत्र में मनाया जाता है। यह रौशनियों का पर्व है और इस मौक़े पर वे अपनी ख़ुशियों में अकेले नहीं होते बल्कि भारत में रहने वाले सभी समुदायों के लोग उनकी ख़ुशी में शरीक होते हैं।

    पुस्तक विमोचन

     अफसर पठान

    कविता के लिए भावना और हृदय की पूंजी जरूरी नागरी प्रचारिणी सभा वारणसी के पं0 सुधाकर पांडेय स्मृति कक्ष में आयोजित संगोष्ठि में ’दर्द की है गीत सीता’ काव्यपुस्तक का लोकार्पण करते हुए काशी हिन्दु विश्वविद्यालय के...

     

    पटाखे और पर्यावरण

     DR. ANWER JAMAL

    इस दिवाली भी यह सवाल खड़ा होगा कि क्या पटाखे चलाए जाएं या पर्यावरण का खयाल करके सिर्फ दीये जलाकर दिवाली मनाई जाए ?

    हमने तो पहले ही कहा था ........सच बोले तो तुम भी निकाले जाओगे ......

     पत्रकार-अख्तर खान "अकेला"

    Bloggers' Meet Weekly (14) The Character 

     DR. ANWER JAMAL

      ब्लॉगर्स मीट वीकली (14) ---

    एक और तमाशा - साधना वैद



    My Photo

    आयी न क्या हुआ है

    Chandra Bhushan Mishra Ghafil

    मेरे पास वो अदा से आयी न क्या हुआ है?
    मेरी बोल उसके मन को भायी न क्या हुआ है?

    रविकर की पहली रचना ; अक्तूबर1978

    री अजन्ते दूर अब तुझसे चला मैं, http://www.shunya.net/Pictures/South%20India/Ajanta/AjantaCaves38.jpg


    वो दिया मैं खुद बन जाउंगी.....

    Sushma 'आहुति' 

    अब की दिवाली कुछ ऐसे मनाऊंगी
    अँधेरा रहे न किसी की जिन्दगी में...
    वो दिया मैं खुद बन जाऊंगी,
    अब के दिवाली ऐसी मनाऊंगी...

      
    जय हनुमंत अमंगलहारी
    प्रभु तेरी सेना बड़ी दुखकारीI
    नित मेरी बगिया में उत्पात मचावें
    फिर मुझको ही अंगूठा दिखावें I
    गाजर ,मूली ,भिन्डी सब खाई
    खीरे और कद्दू कि तो कर दी सफाई I
    नहीं खाते यह सोच अदरख भी लगाईं
    इन मुओं ने कहावत भी झुठलाई I

    वाह रे, रथयात्री!!

    हे प्रभु, देश इनके हाथ में न देना...वरना ऐसी तोड़ फोड़ रथ तो बर्दाश्त कर गया, गैरेज में रफू लग कर जुड़ भी गया किसी तरह मगर देश तो गैरेज में रिपेयर नहीं होता..उसका क्या होगा???

    rath

    जब खाने के लिए प्रकृति ने भाँती-भाँती की वनस्पतियाँ, फल और अनाज उपलब्ध करा दिए हों तो हिंसक पशुओं के समान 'लाश' के टुकड़े खाने की क्या आवश्यकता है ? कम से कम उन पशुओं से ही कुछ सीखिए जिनके मृत शवों को आप.............

    छठी 

    हमारी वाणी को नफ़रत फैलाने वाली ऐसी पोस्ट को प्रकाशित नहीं करना चाहिए 

    सोने पे सुहागा

    ZEAL: 'लाश' खाने के शौक़ीन हैं आप ?
    कायस्थों में मांसाहार प्रचलित है, कुछ नहीं भी खाते होंगे जैसे कि डा. दिव्या नहीं खातीं लेकिन उन्होंने मांसाहारियों को राक्षस और दरिंदा घोषित कर दिया और इस सिलसिले में उन्होंने राष्ट्रभक्तों तक को नहीं बख्शा।


    कटि स्नान- सब रोगों की एक दवा

    डॉ. कैलाश द्विवेदी  
    साधारण सी दिखने वाली इस क्रिया का प्रभाव सम्पूर्ण शरीर पर पड़ता है | यदि यह कहा जाय कि “कटि स्नान प्राकृतिक चिकित्सा की संजीवनी बूटी है |” तो अतिशयोक्ति नही होगा | 
    धरती एक राज्य है और इस धरती पर आबाद मनुष्य एक विशाल परिवार हैं।
    राजनीतिक सीमाएं आर्टीफ़ीशियल हैं। यही वजह है कि ये हमेशा बदलती रहती हैं।
    विनाश के मार्ग को पसंद करने वाले आजकल बुद्धिजीवी माने जाते हैं।
    मानव जाति को बांटने वाले और विनाशकारी हथियार बनाने वाले भी यही बुद्धिजीवी हैं।
    मानव जाति की एकता और राजनैतिक सीमाओं के बिना एक धरती पर केवल एक राज्य इनकी कल्पना से न जाने क्यों सदा परे ही रहता है ?
    जो कि मानव जाति की सारी समस्याओं का सच्चा समाधान है।

    13 comments:

    Sadhana Vaid said...

    हमेशा की तरह इस बार भी बेहतरीन एवं चुनिन्दा लिंक्स से सजी है यह खूबसूरत वीकली मीट ! मेरे आलेख को इसमें शामिल किया ! आभारी हूँ ! धन्यवाद !

    रविकर said...

    बेहतरीन ||

    आभार---

    छठ पर्व की शुभकामनाएं ||

    महेन्द्र श्रीवास्तव said...

    श्री शास्त्री जी रचना भले ही पुरानी हो, लेकिन आज भी उसमें वही सुगंध बरकरार है।
    वीकली मीट पहले से मेरा पसंदीदा रहा है, इसकी तारीफ जितनी हो कम है।

    Mahesh Barmate "Maahi" said...

    हमेशा की तरह कुछ नए पुराने लिंक्स की बहार ले के आई है आज फिर अपनी ब्लोगर्स मीट वीकली...
    जैसे पूरब से आई पुरवाई पश्चिम को भी महकाने चली...

    बहुत सुंदर लिंक्स ... आभार !

    चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ said...

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति, हमारा भी लिंक है यहां शुक्रिया।

    Ayaz ahmad said...

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति, हमारा भी लिंक है यहां शुक्रिया।

    mazedaar post.

    HAKEEM YUNUS KHAN said...

    अच्छा लगा पढ़ कर...

    DR. ANWER JAMAL said...

    आप सभी ब्लॉगर भाई बहनों का बहुत बहुत शुक्रिया !

    Kailash Sharma said...

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति...

    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

    ब्लॉगर मीट वीकली-15 में स्थान पाए सभी ब्लॉगर मित्रों को पर्वों की श्रृंखला में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धनपूजा, भइयादूज और छठपूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    दिलबागसिंह विर्क said...

    बेहतरीन
    आभार

    Bharat Bhushan said...

    बढ़िया लिंक्स के लिए शुक्रिया.

    prerna argal said...

    डॉ.साहब मैं वापस आ गई हूँ / आपको बहुत बधाई देती हूँ की आपने मेरी अनुपस्तिथि में इतने अच्छे ढंग से ब्लोगर्स मीट वीकली के मंच का अकेले ही संचालन किया /और बहुत ही अच्छे लिनक्स से सजाया /आपका बहुत धन्यवाद /

    Read Qur'an in Hindi

    Read Qur'an in Hindi
    Translation

    Followers

    Wievers

    join india

    गर्मियों की छुट्टियां

    अनवर भाई आपकी गर्मियों की छुट्टियों की दास्तान पढ़ कर हमें आपकी किस्मत से रश्क हो रहा है...ऐसे बचपन का सपना तो हर बच्चा देखता है लेकिन उसके सच होने का नसीब आप जैसे किसी किसी को ही होता है...बहुत दिलचस्प वाकये बयां किये हैं आपने...मजा आ गया. - नीरज गोस्वामी

    Check Page Rank of your blog

    This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service

    Promote Your Blog

    Hindu Rituals and Practices

    Technical Help

    • - कहीं भी अपनी भाषा में टंकण (Typing) करें - Google Input Toolsप्रयोगकर्ता को मात्र अंग्रेजी वर्णों में लिखना है जिसप्रकार से वह शब्द बोला जाता है और गूगल इन...
      11 years ago

    हिन्दी लिखने के लिए

    Transliteration by Microsoft

    Host

    Host
    Prerna Argal, Host : Bloggers' Meet Weekly, प्रत्येक सोमवार
    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Popular Posts Weekly

    Popular Posts

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide
    नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
    Powered by Blogger.
     
    Copyright (c) 2010 प्यारी माँ. All rights reserved.