वालिद साहब की मौत पर सभी भाई बहनों से दुआ की दरख्वास्त है

Posted on
  • Tuesday, April 29, 2014
  • by
  • DR. ANWER JAMAL
  • in
  • Labels:
  • कुल्लु नफ्सिन ज़ायक़तुल मौत -आल-क़ुर्'आन
    हर जान को मौत का ज़ायक़ा चखना है.
    हमारे वालिद जनाब मसूद अनवर ख़ान यूसुफ़ ज़ई साहब का इंतेक़ाल (देहावसान) हो गया है जुमा (26 अप्रैल 2014) और शनिवार (27 अप्रैल 2014)की दरमियानी रात मे 7:25 PM पर. उनकी उम्र तक़रीबन 69 साल थी. सब लोगों से दुआ और इसाले सवाब की दरख्वास्त है. उनकी नमाज़े जनाज़ा असगरिया मदरसा (न्यू बिल्डिंग) में मैने अदा करवाई जिसमे तक़रीबन 500 लोगों ने दुआ ए मगफ़िरत की 27 अप्रैल 2014 को 10:15 अम पर. उनकी तद्फीन हमारे ख़ानदानी क़ब्रिस्तान मे 10:30 AM पर हुई. 
    इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिऊन.
    हम सब अल्लाह के हैं और हमें उसी की तरफ लौट जाना है.
    उन्होंने एक अच्छे बाप की सारी ज़िम्मेदारियाँ निभाई हैं. हम अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं कि उसने हमें इतना अच्छा बाप दिया जिसने हमें शहज़ादों की तरह पाला और अपनी ताक़त की हद तक कभी किसी चीज़ की कमी महसूस न होने दी. इसी के साथ उन्होंने हमें हक़ीक़ी दुनिया में जिद्दोजहद करना भी सिखाया जो कि बेहतर मुस्तक़बिल के लिये एक लाज़िमी चीज़ है.
    अल्लाह हमारे वालिद साहब की मगफ़िरत फ़रमाये और उन्हें अपने दीदार से नवाज़े और हमारे नेक आमाल को उनकी राहत का सामान बनाये.
    हम अल्लाह से अल्लाह की रिज़ा चाहते है. हमारे वालिद साहब की तालीमो तरबियत जो उन्होंने अपने बेटे बेटियों को दी है, उसका नफ़ा सारी इंसानियत को पहुंचे. सबको मुहब्बत और अम्नो अमान नसीब हो, जिसके लिये हमारे वालिद साहब ज़िंदगी भर मेहनत करते रहे.

    आमीन.

    19 comments:

    सुशील कुमार जोशी said...

    श्रद्धांजलि !

    वाणी गीत said...

    विनम्र श्रद्धांजलि !

    Rajesh Kumari said...

    आपके वालिद साहब को नमन ...हमारी विनम्र श्रद्धांजली.

    मनोज कुमार said...

    सुनकर दुख हुआ!
    ईश्वर उनकी आत्मा को शांति पहुंचाए और आप सबों को इस दुख के सहने की शक्ति प्रदान करे।
    विनम्र श्रद्धांजलि!

    Kunwar Kusumesh said...

    सुनकर दुख हुआ!
    आपके वालिद साहब को हमारी विनम्र श्रद्धांजली.

    रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक said...

    एक दुखद समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ. लेकिन ऊपर वाले के आगे आज तक किसी की नहीं चली. विनम्र श्रद्धांजलि !

    मीनाक्षी said...

    विनम्र श्रद्धांजलि !

    Safat Alam Taimi said...

    हमारी दुआ है कि अल्लाह उनकी मग़फिरत करे, उनकी क़ब्र को नूर से भर दे और उनको करवट करवट जन्नत नसीब फरमाए और आपको अपनी पूरी फेमली के साथ सब्रे जमील की तौफीक़ प्रदान करे। आमीन

    pran sharma said...

    VINAMR SHRADDHAANJLI .

    Ejaz Ul Haq said...

    Innalillahi wainna ilahe rajeun

    Anwar jamal sahib, apke gham me hum sabhi shareek hain.
    Allah rabul izzat, marhoom ko jannat ul firdaus me ala muqam ata farmae aameen...

    रेखा श्रीवास्तव said...

    इस दुःख की घडी में साथ हैं। वालिद साहब को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !

    Mahesh Barmate "Maahi" said...

    विनम्र श्रद्धांजली

    Rohit Singh said...

    विनम्र श्रद्धांजलि

    Mansoor ali Hashmi said...

    اللہ مرحوم کو جنت نشیں کریں، لواحقین کو صبر جمیل عطاء فرمائیں

    Vaanbhatt said...

    अत्यंत दुखद समाचार मिला. भगवान से उनकी पुण्यात्मा के लिए शान्ति की कामना करता हूँ. और प्रभु से प्रार्थना है कि परिवार को यह असीम क्षति वहन करने की शक्ति और सामर्थ्य दे.

    नुक्‍कड़ said...

    बहुत दुख हुआ आपके वालिद साहब के इंतकाल का समाचार पाकर। इससे जाहिर है कि दिल खाली खाली बरतन है। इस बरतन को सदा नेकी से लबालब रखना चाहिए। आप उसी मार्ग पर चल रहे हैं जानकर तसल्‍ली हुई।

    नुक्‍कड़ said...

    दुख की इस घड़ी में भरोसा कीजिए। इस समय टिप्‍पणियां संसर करने की जरूरत नहीं है। बाकी तो आपमेरे से बेहद जानते हैं।

    अफ़लातून said...

    उनकी स्मृति को सादर नमन.

    Arshad Ali said...

    Innalillahi wainna ilahe rajeun.

    Read Qur'an in Hindi

    Read Qur'an in Hindi
    Translation

    Followers

    Wievers

    join india

    गर्मियों की छुट्टियां

    अनवर भाई आपकी गर्मियों की छुट्टियों की दास्तान पढ़ कर हमें आपकी किस्मत से रश्क हो रहा है...ऐसे बचपन का सपना तो हर बच्चा देखता है लेकिन उसके सच होने का नसीब आप जैसे किसी किसी को ही होता है...बहुत दिलचस्प वाकये बयां किये हैं आपने...मजा आ गया. - नीरज गोस्वामी

    Check Page Rank of your blog

    This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service

    Promote Your Blog

    Hindu Rituals and Practices

    Technical Help

    • - कहीं भी अपनी भाषा में टंकण (Typing) करें - Google Input Toolsप्रयोगकर्ता को मात्र अंग्रेजी वर्णों में लिखना है जिसप्रकार से वह शब्द बोला जाता है और गूगल इन...
      12 years ago

    हिन्दी लिखने के लिए

    Transliteration by Microsoft

    Host

    Host
    Prerna Argal, Host : Bloggers' Meet Weekly, प्रत्येक सोमवार
    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Popular Posts Weekly

    Popular Posts

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide
    नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
    Powered by Blogger.
     
    Copyright (c) 2010 प्यारी माँ. All rights reserved.