कुल्लु नफ्सिन ज़ायक़तुल मौत -आल-क़ुर्'आन
हर जान को मौत का ज़ायक़ा चखना है.
हमारे वालिद जनाब मसूद अनवर ख़ान यूसुफ़ ज़ई साहब का इंतेक़ाल (देहावसान) हो गया है जुमा (26 अप्रैल 2014) और शनिवार (27 अप्रैल 2014)की दरमियानी रात मे 7:25 PM पर. उनकी उम्र तक़रीबन 69 साल थी. सब लोगों से दुआ और इसाले सवाब की दरख्वास्त है. उनकी नमाज़े जनाज़ा असगरिया मदरसा (न्यू बिल्डिंग) में मैने अदा करवाई जिसमे तक़रीबन 500 लोगों ने दुआ ए मगफ़िरत की 27 अप्रैल 2014 को 10:15 अम पर. उनकी तद्फीन हमारे ख़ानदानी क़ब्रिस्तान मे 10:30 AM पर हुई.
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिऊन.
हम सब अल्लाह के हैं और हमें उसी की तरफ लौट जाना है.
उन्होंने एक अच्छे बाप की सारी ज़िम्मेदारियाँ निभाई हैं. हम अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं कि उसने हमें इतना अच्छा बाप दिया जिसने हमें शहज़ादों की तरह पाला और अपनी ताक़त की हद तक कभी किसी चीज़ की कमी महसूस न होने दी. इसी के साथ उन्होंने हमें हक़ीक़ी दुनिया में जिद्दोजहद करना भी सिखाया जो कि बेहतर मुस्तक़बिल के लिये एक लाज़िमी चीज़ है.
हम सब अल्लाह के हैं और हमें उसी की तरफ लौट जाना है.
उन्होंने एक अच्छे बाप की सारी ज़िम्मेदारियाँ निभाई हैं. हम अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं कि उसने हमें इतना अच्छा बाप दिया जिसने हमें शहज़ादों की तरह पाला और अपनी ताक़त की हद तक कभी किसी चीज़ की कमी महसूस न होने दी. इसी के साथ उन्होंने हमें हक़ीक़ी दुनिया में जिद्दोजहद करना भी सिखाया जो कि बेहतर मुस्तक़बिल के लिये एक लाज़िमी चीज़ है.
अल्लाह हमारे वालिद साहब की मगफ़िरत फ़रमाये और उन्हें अपने दीदार से नवाज़े और हमारे नेक आमाल को उनकी राहत का सामान बनाये.
हम अल्लाह से अल्लाह की रिज़ा चाहते है. हमारे वालिद साहब की तालीमो तरबियत जो उन्होंने अपने बेटे बेटियों को दी है, उसका नफ़ा सारी इंसानियत को पहुंचे. सबको मुहब्बत और अम्नो अमान नसीब हो, जिसके लिये हमारे वालिद साहब ज़िंदगी भर मेहनत करते रहे.
आमीन.
19 comments:
श्रद्धांजलि !
विनम्र श्रद्धांजलि !
आपके वालिद साहब को नमन ...हमारी विनम्र श्रद्धांजली.
सुनकर दुख हुआ!
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति पहुंचाए और आप सबों को इस दुख के सहने की शक्ति प्रदान करे।
विनम्र श्रद्धांजलि!
सुनकर दुख हुआ!
आपके वालिद साहब को हमारी विनम्र श्रद्धांजली.
एक दुखद समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ. लेकिन ऊपर वाले के आगे आज तक किसी की नहीं चली. विनम्र श्रद्धांजलि !
विनम्र श्रद्धांजलि !
हमारी दुआ है कि अल्लाह उनकी मग़फिरत करे, उनकी क़ब्र को नूर से भर दे और उनको करवट करवट जन्नत नसीब फरमाए और आपको अपनी पूरी फेमली के साथ सब्रे जमील की तौफीक़ प्रदान करे। आमीन
VINAMR SHRADDHAANJLI .
Innalillahi wainna ilahe rajeun
Anwar jamal sahib, apke gham me hum sabhi shareek hain.
Allah rabul izzat, marhoom ko jannat ul firdaus me ala muqam ata farmae aameen...
इस दुःख की घडी में साथ हैं। वालिद साहब को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
विनम्र श्रद्धांजली
विनम्र श्रद्धांजलि
اللہ مرحوم کو جنت نشیں کریں، لواحقین کو صبر جمیل عطاء فرمائیں
अत्यंत दुखद समाचार मिला. भगवान से उनकी पुण्यात्मा के लिए शान्ति की कामना करता हूँ. और प्रभु से प्रार्थना है कि परिवार को यह असीम क्षति वहन करने की शक्ति और सामर्थ्य दे.
बहुत दुख हुआ आपके वालिद साहब के इंतकाल का समाचार पाकर। इससे जाहिर है कि दिल खाली खाली बरतन है। इस बरतन को सदा नेकी से लबालब रखना चाहिए। आप उसी मार्ग पर चल रहे हैं जानकर तसल्ली हुई।
दुख की इस घड़ी में भरोसा कीजिए। इस समय टिप्पणियां संसर करने की जरूरत नहीं है। बाकी तो आपमेरे से बेहद जानते हैं।
उनकी स्मृति को सादर नमन.
Innalillahi wainna ilahe rajeun.
Post a Comment