तिहाड़ गए संसद पर कलंक लगाने के मुल्ज़िम

Posted on
  • Wednesday, September 7, 2011
  • by
  • DR. ANWER JAMAL
  • in
  • Labels:
  • कल हमने एक लेख लिखा था
    क्या शैतानों की जमात है बीजेपी ?
    और कल ही भाजपा के दो पूर्व सांसद जेल भेज दिए गये।
    इन पर भारतीय संसद के इतिहास में कलंक कहलाने वाले ‘कैश फ़ॉर वोट‘ कांड में शामिल होने का आरोप है।
    ये दोनों मुल्ज़िम हैं महावीर भगोड़ा और फग्गन सिंह कुलस्ते। इनके साथ ठाकुर अमर सिंह जी भी तिहाड़ भेज दिए गए हैं।
    गंदी राजनीति के कारण ये लोग जेल गए हैं और अब इनकी गिरफ़्तारी के बाद भी इनके हिमायतियों के द्वारा गंदी राजनीति की जाएगी।
    यही लोग देश को अपने निजी स्वार्थ के लिए बर्बाद कर रहे हैं।
    इन चंद लोगों का जेल जाना अनिवार्य था लेकिन राजनीति के तालाब की सफ़ाई मात्र इन मछलियों के पकड़ लिए जाने से होने वाली नहीं है।
    यही बात सबसे ज़्यादा निराश करती है।
    इसके बावजूद देश की मर्यादा से खेलने वालों को यह संदेश ज़रूर मिल गया है कि हर बात की एक हद होती है।
    देखिये ख़बर साभार हिंदुस्तान दैनिक 
    भारत के संसदीय इतिहास में कलंक कहलाने वाले ‘कैश फोर वोट’ कांड में मंगलवार को राज्य सभा सदस्य व समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह को अदालत ने जेल भेज दिया। कभी किंग मेकर रहे अमर के अलावा कोर्ट ने भाजपा के दो पूर्व सांसदों फग्गन सिंह कुलस्ते व महावीर भगोरा को भी 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा है। तीनों पर 22 जुलाई, 2008 को हुए इस कांड में शामिल होने का आरोप है। 
    फैसला सुनाए जाने के बाद अमर सिंह अचम्भित नजर आए। हालांकि पुलिस उन्हें तुरंत कोर्ट से ले गई। शाम करीब साढ़े छह बजे अमर को तिहाड़ जेल पहुंचा दिया गया। कोर्ट से 25 अगस्त को जारी हुए समन के बाद मंगलवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में फग्गन और भगोरा तो हाजिर हो गए थे पर अमर सिंह नहीं आए।
    सिंह की ओर से कहा गया था कि कुछ साल पहले उनके गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ था और उन्हें नियमित रूप से अस्पताल जाना पड़ता है। उन्हें उच्च रक्तचाप की भी शिकायत है। इसलिए वह पेश नहीं हो सकते। इस पर विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने उनके वकील से अमर के स्वास्थ्य की चिकित्सा रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में इसका जिक्र होना चाहिए कि कब उनके गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ था और उसके बाद वह कितनी बार डॉक्टर के पास गए। अदालत से मांगी गई इस जानकारी के बाद अमर अदालत में हाजिर हो गए। न्यायाधीश ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए तीनों आरोपियों को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अमर की गिरफ्तारी को जहां सपा ने नाजायज करार दिया वहीं भाजपा ने सिंह पर हुई कार्रवाई को तो वाजिब ठहराया पर अपने पूर्व सांसदों की गिरफ्तारी पर ऐतराज जताया। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के सहायक रहे सुधीन्द्र कुलकर्णी को भी पेश होना था, लेकिन इन दिनों वह अमेरिका में हैं। कुलकर्णी के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल अमेरिका में हैं तथा वह दो सप्ताह के भीतर अदालत में पेश होगा। इस कांड में अमर सिंह के पूर्व सहायक संजीव सक्सेना और सोहैल हिन्दुस्तानी पहले से ही जेल में हैं।

    Source : http://www.livehindustan.com/news/desh/today-news/article1-story-329-329-189165.html
     ...और अंत में एक अपील

    4 comments:

    prerna argal said...

    bilkul sahi likha aapne.saarthak lekh.aise hi dheere dheere sabke raaj khulenge aur sab ke sab brast netaa jail jaayenge.karani ka phal to milataa hi hai.bhagwaan ke yahan der hai andher nahin.badhaai aapko itane achche lekh ke liye.

    G.N.SHAW said...

    abhi to tasvir dikhi hai , ab darpan bhi tootegaa !

    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

    आगे-आगे देखिए होता है क्या?
    देर मत लगाओ साहबानों सत्ताधारी दल-दल में जल्दी आ जाओ ना!
    बाइज्जत बरी कर दिए जाओंगे!

    रेखा said...

    एक- एक कर सबकी बारी आने वाली है .....

    Read Qur'an in Hindi

    Read Qur'an in Hindi
    Translation

    Followers

    Wievers

    join india

    गर्मियों की छुट्टियां

    अनवर भाई आपकी गर्मियों की छुट्टियों की दास्तान पढ़ कर हमें आपकी किस्मत से रश्क हो रहा है...ऐसे बचपन का सपना तो हर बच्चा देखता है लेकिन उसके सच होने का नसीब आप जैसे किसी किसी को ही होता है...बहुत दिलचस्प वाकये बयां किये हैं आपने...मजा आ गया. - नीरज गोस्वामी

    Check Page Rank of your blog

    This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service

    Promote Your Blog

    Hindu Rituals and Practices

    Technical Help

    • - कहीं भी अपनी भाषा में टंकण (Typing) करें - Google Input Toolsप्रयोगकर्ता को मात्र अंग्रेजी वर्णों में लिखना है जिसप्रकार से वह शब्द बोला जाता है और गूगल इन...
      12 years ago

    हिन्दी लिखने के लिए

    Transliteration by Microsoft

    Host

    Host
    Prerna Argal, Host : Bloggers' Meet Weekly, प्रत्येक सोमवार
    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Popular Posts Weekly

    Popular Posts

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide
    नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
    Powered by Blogger.
     
    Copyright (c) 2010 प्यारी माँ. All rights reserved.