खुशियाँ जिनको हम देते हैं
वो बदले में गम देते हैं
जख्म मिले हैं उनसे अक्सर
हम जिनको मरहम देते हैं
हैं नफरत के काबिल फिर भी
प्रीत उन्हें हरदम देते हैं
देहरी उनके दीप जलाया
जो लोगों को तम देते हैं
जिनकी वाणी में अंगारा
व्यर्थ उन्हें शबनम देते हैं
बरसातों में प्यासी धरती
खुदा भी क्या मौसम देते हैं
सबकुछ सुमन दिया अपनों को
फिर भी कहते कम देते हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
संवेदनाओं और सहिष्णुता की शोषणखोरी को उजागर करती रचना।
बहुत ख़ूबसूरत, बधाई.
कृपया मेरे ब्लॉग" meri kavitayen" की नयी पोस्ट पर भी पधारें, आभारी होऊंगा.
Post a Comment