सबसे पहले अपने सभी ब्लोगर साथियों को प्रेरणा अर्गल का प्रणाम और सलाम /
सबसे पहले मैं इस मंच के सभापति श्री शास्त्रीजी का अभिनन्दन करती हूँ/ जिनके आशीर्वाद से यह मंच सफलता के पथ पर अग्रसर है /फिर आप सभी का स्वागत करती हूँ /आपके अनमोल संदेशों से ही हमारा उत्साह बढ़ता है /इसलिए जरुर इस मंच पर आयें और हमें कृतार्थ करें.
सबसे पहले मैं इस मंच के सभापति श्री शास्त्रीजी का अभिनन्दन करती हूँ/ जिनके आशीर्वाद से यह मंच सफलता के पथ पर अग्रसर है /फिर आप सभी का स्वागत करती हूँ /आपके अनमोल संदेशों से ही हमारा उत्साह बढ़ता है /इसलिए जरुर इस मंच पर आयें और हमें कृतार्थ करें.
आदरणीय रूपचंद शास्त्री जी
"आ गये फकीर हैं" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
रोटियों को बीनने को, आ गये फकीर हैं। अमन-चैन छीनने को, आ गये हकीर हैं।। |
बब्लीजी की रचना तुझे अपना मुकद्दर बनायेंगे हम, तेरे संग हर लम्हा बितायेंगे हम, ज़िन्दगी भले ही रूठे तू न रूठ जाना, तेरे बिन न जी पायेंगे हम ! | |
अलबेला खत्रीजी की रचना इन पर किसी प्रकार के भ्रष्टाचारका आरोप मत लगाना | |
प्रेम सरोवरजी की रचना “ये पृष्ठ कोरे कहाँ है मल्लिका !” | |
साधना वैद जीकुछ कह न पायेंगेकिस्सा कहा जो दर्द का वो सह न पायेंगे , हर इक बयाँ पे रोये बिना रह न पायेंगे ! हर रंग है जफा का मेरी दास्ताँ में दोस्त , इलज़ाम खुद पे एक भी वो सह न पायेंगे ! नीलकमल वैष्णव जी की रचना कसम...अंत में एक सूचना ..."यह क्षण माता जी के जीवन में अब कभी नहीं आयेंगे।" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")अपने बाल सखा डॉ. धर्मवीर को शत्-शत् नमन! जन्मः 01-01-1947 मृत्युः 19-11-2011 साथ-साथ में खेले-कूदे, साथ-साथ ही हुए बड़े। हरिद्वार की पुण्यभूमि में, गुरुकुल में हम साथ पढ़े।। |
12 comments:
बहुत बहुत आभार प्रेरणा जी |
bahut dino baad charcha lagayi Prerna,abhar meri rachna rakhne ke liye ...
bahut achchhi rachnayen chatan ki hain ...badhai. ..
बहुत बहुत धन्यवाद रविकरजी और अनुपमाजी आपका की आप मंच पर आये और इतने अच्छे सन्देश दिए /अनुपमाजी चर्चा तो प्रत्येक सोमवार को लगाते हैं आप ही बहुत दिनों के बाद इस मंच पर आयी हैं /बस अब हर सोमवार को आती रहिए और अपने सन्देश द्वारा हमारा उत्साह बढाती रहिये /आभार /
बहुत बहुत धन्यवाद प्रेरणा जी जो मेरी रचना को यहाँ स्थान दिए,
बहुत सुन्दर सुन्दर लिंक्स मिला यहाँ पर आकार साभार सभी लिंक्स के लिए
बहुत बहुत आभार मेरी रचना शामिल करने के लिए |
आज कुछ लिंक्स तो बहुत ही अच्छी लगीं |अच्छी लिंक्स के लिए बधाई |
आशा
ढेर सारे सुन्दर लिंक्स के साथ शानदार रूप से चर्चा प्रस्तुत किया है आपने प्रेरणा जी! मेरी शायरी शामिल करने के लिए धन्यवाद!
सच में सभी लिंक्स बहुत स्तरीय है ...प्रेरणा जी बहुत बहुत बधाई ...और इन सभी रत्नों के बीच में मुझ कोयले को भी स्थान देने के लिए आभार !
बेहतरीन लिंक्स...सुंदर आयोजन...आभार
सोमवार आते ही इस मीट की याद आने लगती है।
प्रेरणा जी की मेहनत को सलाम !
आपके चुने हुए लिंक ऐसे होते हैं जिनमें से कुछ तक तो हम पहुंच ही न पाएं अगर हम इस मीट में न आएं।
शास्त्री साहब के परिवार के लिए भी दुआएं करते हैं कि उन्हें सहने की ताक़त मिले और हर अच्छी बात उन्हें नसीब हो।
http://www.youtube.com/watch?v=thDTEKONqg4&feature=mfu_in_order&list=UL
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद की आप सभी इस मंच पर पधारे /और मेरे द्वारा चयन किये गए लिनक्स पसंद किये /आप सभी का स्नेह इस मीट को मिल रहा है मुझे मिल रहा है /इसके लिए मैं आप सभी की बहुत आभारी हूँ /आप सबका सहयोग प्रत्येक सोमवार को इस मीट को मिलता रहे यही कामना है /आभार /
ब्लॉगर्स मीट वीकली की 19वीं कड़ी में आप सवका हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।
ब्लॉगर्स मीट के सभी पाठकों से एक विनम्र निवेदन है कि आपके ही लिए साप्ताहिक ब्लॉगर्स मीट का आयोजन किया जाता है। जो एक निष्काम सेवा है। अतः आप इस मीट में शामिल लोगों के ब्लॉग पढ़ने के साथ-साथ अपनी प्रतिक्रिया भी टिप्पणी के रूप में अवश्य दिया करें। इससे आयोजकों का मनोबल निश्चितरूप से बढ़ता है।
ढेर सारे लिंकों को एक जगह सहेजना कोई आसान कार्य नहीं होता है। इसके लिए बहुत सारे ब्लॉगों को पढ़ना और हफ्तेभर तक उन्हें सहेजने में आपके ही लिए तो बहन प्रेरणा अर्गल और डॉ. अनवर ज़माल संलग्न रहते हैं।
फिर भी सभी की पोस्ट तो मीट में शामिल नहीं की जा सकती है। क्योंकि स्थान की भी मजबूरी है और ऊपर से डर यह भी है कि ज्यादा लिंक देखकर लोग ऊब भी जाते हैं।
किन्तु इतना तो निश्चित है कि एक न एक दिन पका भी नम्बर यहाँ आ जायेगा। आप अच्छा-अचचा लिखे - इसी कामना के साथ!
३-४ दिन के अंतराल के बाद दिल्ली से वापिस आने पर इस मीट के पूरे प्रारूप को आज देख पाई हूँ ! बहुत सुन्दर लिंक्स लगाई हैं आपने ! मेरे आलेख और गज़ल को इसमें स्थान दिया उसके लिये आपका बहुत बहुत शुक्रिया ! सभी लिंक्स बेहतरीन हैं !
Post a Comment