दोस्तो ! हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल कामयाबी के उस मक़ाम तक आ पहुंचा है जहां तक पहुंचने के बाद किसी ब्लॉग को एक कामयाब ब्लॉग मान लिया जाता है। पिछले 5 माह के दौरान इसे 8 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने विज़िट किया। दर्शक गणना दर्शन से इस बात की पुष्टि होती है, जो कि साइड में ही लगा है। इस मंच पर लेखन में सक्रिय सहयोग करने वाले सभी ब्लॉगर दोस्तों का हम शुक्रिया अदा करते हैं और उन का भी जो कि सक्रिय नहीं रह पाए। उनके पास काम की ज़्यादती या ऐसे ही कुछ और कारण रहे होंगे, इसलिए उनसे कोई शिकायत नहीं है।
आने वाले सोमवार से इस मंच पर ‘ब्लॉगर्स मीट वीकली‘ का आयोजन किया जाएगा। इसमें मंच पर सप्ताह में आने वाले सभी लेखों की चर्चा विशेष रूप से की जाएगी। अतः सभी लोग मंच पर अपना लेख अवश्य प्रकाशित करें ताकि साप्ताहिक समारोह में सदस्यों के क़ीमती लेख शामिल किए जा सकें। जो लोग मंच पर पेश न कर पाएं वे ईमेल से अपने लेखों के लिंक भेज दें और शीर्षक में ‘ब्लॉगर्स मीट वीकली के लिए‘ अवश्य लिख दें।
इस चर्चा का संचालन मेरे साथ एक उदीयमान महिला ब्लॉगर करेंगी। वह नई हैं, उन्हें सपोर्ट करने की भी ज़रूरत है और उन्हें सिखाने और बताने की भी। इसलिए भी आपसे प्रोग्राम में शिरकत की पुरख़ुलूस दरख्वास्त है। आपकी शिरकत का इज़्हार आपकी टिप्पणियों से होगा।
यह संबोधन विशेष रूप से इस मंच के सम्मानित सदस्यों से है ताकि उन्हें कार्यक्रम की सूचना बाज़ाब्ता तरीक़े से दी जाए। यह गोष्ठी प्रत्यके सोमवार के दिन आयोजित होगी। इसे गंभीरता से लिये जाने की ज़रूरत है ताकि आयोजन सफल रहे।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश हम पहले ही डाल चुके हैं। इसे आप वहां से जान ही चुके होंगे। इस कार्यक्रम के ज़रिये संवादहीनता और दूरियों को मिटाना ही हमारा मक़सद है। नए पुराने ब्लॉगर्स अपनी नैतिक चेतना के साथ इसमें शामिल हों और परस्पर मिलकर ‘वसुधैव कुटुंबकम्‘ का सपना साकार करें, जिसके लिए इस मंच की स्थापना की गई है और सबसे पहली पोस्ट में इसका ज़िक्र भी किया गया है।
आने वाले सोमवार से इस मंच पर ‘ब्लॉगर्स मीट वीकली‘ का आयोजन किया जाएगा। इसमें मंच पर सप्ताह में आने वाले सभी लेखों की चर्चा विशेष रूप से की जाएगी। अतः सभी लोग मंच पर अपना लेख अवश्य प्रकाशित करें ताकि साप्ताहिक समारोह में सदस्यों के क़ीमती लेख शामिल किए जा सकें। जो लोग मंच पर पेश न कर पाएं वे ईमेल से अपने लेखों के लिंक भेज दें और शीर्षक में ‘ब्लॉगर्स मीट वीकली के लिए‘ अवश्य लिख दें।
इस चर्चा का संचालन मेरे साथ एक उदीयमान महिला ब्लॉगर करेंगी। वह नई हैं, उन्हें सपोर्ट करने की भी ज़रूरत है और उन्हें सिखाने और बताने की भी। इसलिए भी आपसे प्रोग्राम में शिरकत की पुरख़ुलूस दरख्वास्त है। आपकी शिरकत का इज़्हार आपकी टिप्पणियों से होगा।
यह संबोधन विशेष रूप से इस मंच के सम्मानित सदस्यों से है ताकि उन्हें कार्यक्रम की सूचना बाज़ाब्ता तरीक़े से दी जाए। यह गोष्ठी प्रत्यके सोमवार के दिन आयोजित होगी। इसे गंभीरता से लिये जाने की ज़रूरत है ताकि आयोजन सफल रहे।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश हम पहले ही डाल चुके हैं। इसे आप वहां से जान ही चुके होंगे। इस कार्यक्रम के ज़रिये संवादहीनता और दूरियों को मिटाना ही हमारा मक़सद है। नए पुराने ब्लॉगर्स अपनी नैतिक चेतना के साथ इसमें शामिल हों और परस्पर मिलकर ‘वसुधैव कुटुंबकम्‘ का सपना साकार करें, जिसके लिए इस मंच की स्थापना की गई है और सबसे पहली पोस्ट में इसका ज़िक्र भी किया गया है।
यह मात्र ऐसी चर्चा नहीं है जिसमें कि केवल लिंक का ही चर्चा हो बल्कि इसका कान्सेप्ट गोष्ठी, बैठक और चौपाल का है। एक ऐसे पारिवारिक समारोह का ख़याल है यह जिसमें हम एक दूसरे की भावनाओं को भी महसूस कर सकें। ब्लॉगर्स मीट अगर ब्लॉग पर ही आयोजित हो तो शामिल होना सबके लिए मुमकिन है।
यह कार्यक्रम मंच के सदस्यों को नए पाठक तो देगा ही, कुछ नए और अछूते विचार भी देगा। इसके सकारात्मक होने में भी कोई संदेह नहीं है। लिहाज़ा सभी सदस्य ब्लॉगर्स विशेष रूप से ज़िम्मेदार हैं क्योंकि सारा नेट जगत हमारे द्वारा आमंत्रित है और मेज़बान मैं या कोई एक अकेला नहीं है बल्कि पूरी टीम है। टीम भावना से ही इस कार्यक्रम को देखा जाए, यही विनती है सबसे ।
सादर,
धन्यवाद !
सादर,
धन्यवाद !
1 comments:
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
सोमवार का इन्तजार है!
Post a Comment