'ब्लॉगर कैसे बनें और ब्लॉग कैसे बनाएं ?'
इस विषय पर एक पूरी किताब लिखी जा सकती है. लेकिन मैं यहाँ सिर्फ़ उन बातों का ही ज़िक्र करूँगा जिनका जानना ज़्यादा ज़रूरी है.
सब से पहले सवाल यह आता है कि क्या आप ऐसा लिख सकते हैं जिसे लोग समझ सकें ?
यदि हाँ तो आप को सबसे पहले यह समझना होगा कि ब्लॉग है क्या ?
ब्लॉग हक़ीक़त में एक ऑनलाइन डायरी है. या यह कह लें कि सार्वजनिक डायरी है जिसका फ़ायदा या नुक्सान उसको हर एक पढ़ने वाले को होता है. इसमें आप किसी भी अपने पसंद के विषय पे लिख सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि अपनी घरेलू बातें सार्वजनिक करना उचित नहीं क्योंकि इसका फ़ायदा कम और नुक्सान अधिक देखा गया है.
ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म
अब यदि आप तैयार है अपने लेख , अपनी बातें , अपनी कविताएँ सार्वजनिक करने के लिए तो फिर सवाल होता है कि यह डायरी कहाँ पब्लिश की जाए ?
वैसे तो ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सी वेबसाइट्स मुफ़्त सुविधा देती हैं लेकिन सब से मशहूर है ब्लॉगर और वर्डप्रेस. दोनों ने अपने अपने तरीक़े से बहुत सी सुविधाएं दी हुई हैं . आप उनको देख कर और अपनी पसंद का प्लेटफ़ॉर्म चुन सकते हैं. नए ब्लॉगर को मैं ब्लॉगर की सलाह दूंगा क्योंकि यहाँ टिप्पणी भी अधिक मिलती है और आप की पहचान भी जल्द हो जाया करती है, यदि आप की लेखनी में दम है तो. लेकिन सशक्त प्लेटफार्म मेरी नज़र में वर्डप्रेस है और पुराने, मशहूर ब्लॉगर इसे अधिक पसंद करते हैं.
सब से पहले सवाल यह आता है कि क्या आप ऐसा लिख सकते हैं जिसे लोग समझ सकें ?
यदि हाँ तो आप को सबसे पहले यह समझना होगा कि ब्लॉग है क्या ?
ब्लॉग हक़ीक़त में एक ऑनलाइन डायरी है. या यह कह लें कि सार्वजनिक डायरी है जिसका फ़ायदा या नुक्सान उसको हर एक पढ़ने वाले को होता है. इसमें आप किसी भी अपने पसंद के विषय पे लिख सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि अपनी घरेलू बातें सार्वजनिक करना उचित नहीं क्योंकि इसका फ़ायदा कम और नुक्सान अधिक देखा गया है.
ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म
अब यदि आप तैयार है अपने लेख , अपनी बातें , अपनी कविताएँ सार्वजनिक करने के लिए तो फिर सवाल होता है कि यह डायरी कहाँ पब्लिश की जाए ?
वैसे तो ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सी वेबसाइट्स मुफ़्त सुविधा देती हैं लेकिन सब से मशहूर है ब्लॉगर और वर्डप्रेस. दोनों ने अपने अपने तरीक़े से बहुत सी सुविधाएं दी हुई हैं . आप उनको देख कर और अपनी पसंद का प्लेटफ़ॉर्म चुन सकते हैं. नए ब्लॉगर को मैं ब्लॉगर की सलाह दूंगा क्योंकि यहाँ टिप्पणी भी अधिक मिलती है और आप की पहचान भी जल्द हो जाया करती है, यदि आप की लेखनी में दम है तो. लेकिन सशक्त प्लेटफार्म मेरी नज़र में वर्डप्रेस है और पुराने, मशहूर ब्लॉगर इसे अधिक पसंद करते हैं.
अपने ब्लॉग को लोगों तक पहुँचाना
Blogger S. M. Masum |
१) आप अपना ब्लॉग किसी संकलक में रजिस्टर कर दें.
२) आप दूसरों के ब्लॉग को फ़ॉलो करें.
३) दूसरों को पढ़ें और उन पर ईमानदारी से विचार प्रकट करें.
ऐसा करने से आप के ब्लॉग पर लोगों की नज़र पड़ेगी और लोग आना जाना शुरू कर देंगे.
-------------------------------
ब्लॉग बनाने और उसे सजाने की बुनियादी जानकारी ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड की क़िस्त नं. 13‘ में दी जा चुकी है। इस विषय में नेट यूज़र्स की आन लाइन हेल्प के लिए एक ‘तकनीकी एग्रीगेटर‘ का क़याम भी अमल में लाया जा चुका है। इसके अलावा भी आप को अगर कोई परेशानी पेश आती है तो आप ईमेल के ज़रिये या कमेंट के ज़रिये पूछ सकते हैं। ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड की क़िस्त नं. 13‘ में एक फ़ोन नंबर भी आप संपर्क कर सकते हैं। ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड की टीम‘ आपकी हेल्प करने के कमरबद्ध है।
अब कोई भी नया हिंदी ब्लॉगर बेचारा और बेसहारा नहीं है।
पुराने हिंदी ब्लॉगर्स, जो तकनीकी मालूमात कम रखते हैं, वे भी मदद ले सकते हैं और अगर वे किसी की मदद कर सकते हैं तो उनका स्वागत है। वे भी मददगार ब्लॉगर्स की टीम से जुड़ सकते हैं।
‘परहित सरिस धरम नाहि‘ की उक्ति पर आचरण यहां भी किया जा सकता है, हिंदी ब्लॉगिंग को बढ़ावा देने के लिए।
धन्यवाद !
अब कोई भी नया हिंदी ब्लॉगर बेचारा और बेसहारा नहीं है।
पुराने हिंदी ब्लॉगर्स, जो तकनीकी मालूमात कम रखते हैं, वे भी मदद ले सकते हैं और अगर वे किसी की मदद कर सकते हैं तो उनका स्वागत है। वे भी मददगार ब्लॉगर्स की टीम से जुड़ सकते हैं।
‘परहित सरिस धरम नाहि‘ की उक्ति पर आचरण यहां भी किया जा सकता है, हिंदी ब्लॉगिंग को बढ़ावा देने के लिए।
धन्यवाद !
7 comments:
आपने बहुत अच्छी मालूमात दी है।
कभी हमारे ब्लाग पर भी आएं।
शुक्रिया !
आपने अत्यंत उपयोगी जानकारियाँ दी हैं ..हार्दिक आभार एवं शुभ कामनाएं !!!
@ भाई साहब डिमरी जी ! आपका भी आभार आपने टिप्पणी तो की । जबसे हम इस सकारात्मक काम में लगे हैं तब से हमें टिप्पणियां कम मिल रही हैं। पता नहीं क्यों लोग सकारात्मक काम की सराहना कम करते हैं ?
@ अनवार साहब आपका भी शुक्रिया आपके तो दर्शन ही दुर्लभ हो गए हैं।
उपयोगी पोस्ट और अच्छी जानकारियाँ!
भाई डा. अनवर जमाल साहब!
आदाब!
ब्लॉगिंग गाइड की कड़ियों का लाभ मिल रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने में लगे तमाम लोग बधाई के पात्र हैं. सलीम साहब का मोबाईल नंबर सेव कर लिया है. उनका मेल आईडी और आपका मोबाईल नंबर मिल जाये तो अच्छा है. ज्यादा परेशान नहीं करूंगा. ये मेरा वादा है.
@ देवेंद्र जी ! मेरा मोबाइल नंबर आपके पास ईमेल से पहुँच चुका होगा ।
सलीम साहब की ईमेल आई डी यह है
swachchhsandesh@gmail.com
आपसे परेशान हो जाएं , ऐसे हम भी नहीं हैं ,
आपका सदा स्वागत है ।
Post a Comment