तनाव दूर करने के लिए शराब का प्याला थामना आपके तनाव को और बढ़ा सकता है। अनुसंधानकर्ताओं ने पाया है कि तनाव शराब के आनंदमय प्रभाव को खत्म कर देते हैं और तनाव का अहसास बढ़ जाता है। नतीजन व्यक्ति और पीना शुरू कर देता है।
शिकागो विश्वविद्यालय की एमा चाइल्डस के हवाले से डेली एक्सप्रेस ने बताया कि रिपोर्टों के मुताबिक शराब तनाव के प्रभाव को बढ़ा देते हैं लेकिन इसे साबित करना मुश्किल रहा। वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में 25 लोगों को तनावपूर्ण और बिना तनाव वाले काम दिए। हर काम के बाद उन्हें शराब के इंजेक्शन दिए गए।
उन्होंने बताया कि परिणाम से मालूम चला कि शराब तनाव से शरीर के निपटने के तरीकों को बदल डालता है और उन हार्मोनों के स्त्राव को कम कर देता है जो शरीर तनाव को कम करने के लिए जारी करती है।
Source : http://www.livehindustan.com/news/lifestyle/jeevenjizyasa/article1-story-50-51-180820.html
तनाव दूर करने की बजाय बढ़ाती है शराब
Posted on Sunday, July 17, 2011 by DR. ANWER JAMAL in
Labels:
' तनाव के प्रभाव को बढ़ा देते हैं',
'DR. ANWER JAMAL'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment