पिछले कुछ समय से टिप्पणी पर काफी कुछ कहा गया है और कुछ ब्लॉगर्स का मन्ना है कि कई बार टिपण्णी की वजह से फालतू के विवाद पैदा हो जाते हैं . इसी वजह से वे टिप्पणी को अच्छी नज़रों से नहीं देखते किन्तु ब्लॉग जगत में टिप्पणी एक ऐसी दौलत है जिसे पाने के लिए सभी ब्लॉगर जुटे हुए हैं और सामान्य ब्लॉगर्स के लिए आज टिप्पणियाँ एक पैमाना बन गयी हैं किसी आलेख, कविता और प्रस्तुति की श्रेष्ठता का.
जिस पर जितनी टिप्पणी उतनी ही वह उत्कृष्ट कृति मानी जाती है .टिप्पणी का यहाँ बहुत महत्व है किन्तु यदि हम देखें तो बहुत कम ब्लॉगर ही ऐसे हैं जो प्रस्तुति के अनुरूप ही टिप्पणी करते हैं. अधिकांश तो सार्थक प्रयास ,सुन्दर प्रस्तुति कह कर आगे बढ़ जाते हैं जबकि पाठकों टिप्पणी ही ब्लॉगर की वो शक्ति है जिससे वह इस दिशा में अन्य ब्लॉगर्स को उत्तम लेखन के लिए प्रेरित कर सकते हैं हालाँकि ब्लॉग जगत में आये अभी मुझे ८-९ महीने ही हुए हैं किन्तु बहुत बार अपने ब्लॉग पर आई टिप्पणी को और बहुत बार दूसरे ब्लॉगर्स के ब्लॉग पर आई टिप्पणियों को पढ़कर मुझे जितना ज्ञान इस दिशा में हुआ है उसे मैं आपसे साझा कर रही हूँ .
सबसे पहले दूसरों के ब्लॉग पर टिप्पणी कैसे करें ?
१-प्रोत्साहन का प्रयोग टिप्पणी में आवश्यक है यदि आप किसी भी ब्लॉगर को लेखन के विषय में कुछ अयोग्य पा रहे हैं तो ज़रूरी है की आप उसे उसकी कमियां ,त्रुटियाँ बताएं किन्तु यहाँ आप सर्वे सर्वा नहीं हैं और न ही आप ये मानकर चलिए कि आप सर्वज्ञाता हैं सर्वश्रेष्ठ हैं .यहाँ सभी एक दूसरे के सच्चे दोस्त बनकर यदि एक दूसरे को सही बात समझाते हुए अच्छा लिखने के लिए प्रात्साहित करें तो जिसके लेख आदि पर आप टिप्पणी कर रहे हैं तो वह आपकी टिप्पणी को गंभीरता से लेगा और अपने में सुधार का प्रयत्न भी करेगा और वह आगे ब्लॉग जगत में स्वयं को भी ऐसी भूमिका में रखने का प्रयत्न करेगा .
२-बहुत बार ऐसा होता है कि आपको लेख कविता आदि पसंद तो आ रहे हैं किन्तु उनमें कुछ शाब्दिक त्रुटियाँ उसके भाव को बिगाड़ रही हैं तो ये ज़रूरी है कि आप यथा संभव विनम्रता पूर्वक लेखक कवि को उसे सुधारने का सुझाव दें .
अपने ब्लॉग पर टिप्पणी कैसे करें ?
१-अपनी गलतियाँ खुले मन से स्वीकार करें और अपनी प्रशंसा को सामान्य रूप से लेते हुए सार्थक लेखन हेतु प्रयासरत रहें .
२- यदि कोई ब्लॉगर आपकी किसी कृति में कोई त्रुटि बताते हैं तो यथा संभव उसे सुधारने का प्रयास करें और उस ब्लॉगर का आभार भी अवश्य व्यक्त करें.
३-टिप्पणी यदि आपके लेखन या कहीं और टिप्पणी के प्रति उत्तर में क्रोध या आवेश में की गयी प्रतीत होती है तो जहाँ तक हो सके उसे अनदेखा करने का प्रयास करें और इसे प्रकाशित करते हुए अपने अन्य साथी ब्लोगर के निर्णय के लिए छोड़ दें .
४-यदि किसी ब्लोगर ने आपकी पोस्ट को लेकर कोई जिज्ञासा व्यक्त की है तो उसकी जिज्ञासा को अवश्य शांत करें किन्तु ये याद रहे कि ये कार्य भी विनम्रता से ही होना चाहिए.
२- यदि कोई ब्लॉगर आपकी किसी कृति में कोई त्रुटि बताते हैं तो यथा संभव उसे सुधारने का प्रयास करें और उस ब्लॉगर का आभार भी अवश्य व्यक्त करें.
३-टिप्पणी यदि आपके लेखन या कहीं और टिप्पणी के प्रति उत्तर में क्रोध या आवेश में की गयी प्रतीत होती है तो जहाँ तक हो सके उसे अनदेखा करने का प्रयास करें और इसे प्रकाशित करते हुए अपने
४-यदि किसी ब्लोगर ने आपकी पोस्ट को लेकर
अब एक बात और जो मुझे जितनी जानकारी है आपको बता रही हूँ .
टिप्पणी को डिलीट ,स्पेम , और सामग्री निकालें कैसे किया जाता है ?
अपने ब्लॉगर डेशबोर्ड पर टिप्पणी पर क्लिक करें यदि आपने मोडरेशन सक्षम नहीं किया है तो सभी टिप्पणियां स्वत: प्रकाशित हो जाती हैं तब यदि आपको किसी टिप्पणी को स्पेम ,डिलीट आदि करना है तो टिप्पणी खोलें वहां तीन नीले रंग में लिखे हुए स्पेम आदि मिलेंगे जिस टिप्पणी के लिए जो भी करना हो आप उस टिप्पणी पर क्लिक करते हुए उन तीनो में से किसी पर क्लिक करें इस तरह आप टिप्पणी को स्पेम में डाल सकते हैं ,हटा सकते हैं और उसकी सामग्री निकाल सकते हैं .स्पैम में एक बात और है कि उसे आप यदि चाहे तो पुनः प्रकाशित भी कर सकते हैं बस तब आपको स्पैम हटाना होगा.अर्थात ऐसे ही जाकर स्पैम नहीं पर क्लिक करना होगा .
एक बात यह है कि आप किसी भी ब्लॉग पर जाकर टिप्पणी कैसे करें ये भी आपके लिए जानना ज़रूरी है.सबसे पहले आप पोस्ट के नीचे 'टिप्पणी भेंजें'(Post a comment) पर क्लिक करें और जिस ब्लॉग पर जिस तरह का फॉर्म टिप्पणी के लिए लगा हो उसमे अपने विचार लिखें और नीचे टिप्पणी प्रकाशित करें क्लिक करें इस तरह आप सम्बंधित पोस्ट पर अपने विचार सम्बंधित ब्लोगर तक पहुंचा सकते हैं.
साथ ही जो ब्लोगर अपने ब्लॉग में टिप्पणी के लिए जो स्थान निश्चित करना चाहता है उसे भी सेटिंग में जाकर टिप्पणी के लिए स्थान चुनने का अधिकार है और वह -'पोस्ट के नीचे एम्बेडेड,पूरा पृष्ठ और पोप अप विंडो' लगा सकते हैं.
इसके लिए आप को ऐसे जाना होगा Setting>Comment>Pop up window
जो लोग अपने मोबाइल पर ब्लॉग देखते हैं वे भी इस विंडो के ज़रिये आसानी से अपनी टिप्पणी दे सकते हैं .
साथ ही आप यदि टिप्पणी को प्रकाशित करने का अधिकार अपना रखना चाहते हैं तो Setting>Comment में जाएँ और उसमें मोडरेशन सक्षम करें और सहेज दें . अब कोई भी टिप्पणी आपके ब्लॉग पर तभी प्रकाशित होगी जबकि आप उसे पब्लिश करना चाहेंगे. ऐसी सभी टिप्पणियाँ आपको अपने डैशबोर्ड पर नज़र आयेंगी.
6 comments:
dr.sahab
mere aalekh ko yahan sthan dene ke liye aabhar.
sarthak aalekh .aabhar
ek jaankari deti hui post.aabhar.
शालिनी कौशिक का आलेख बहुत उपयोगी है!
बहुत अच्छा आलेख!
--
पन्तनगर की सैर के लिए गया था!
पूरे 30 घंटे बाद नेट पर आया हूँ!
धीरे धीरे सबके यहाँ जाने का प्रयास जारी है!
--
लो जी हमने भी टिप्पणी कर दी!
आपकी पोस्ट की चर्चा सोमवार १/०८/११ को हिंदी ब्लॉगर वीकली {२} के मंच पर की गई है /आप आयें और अपने विचारों से हमें अवगत कराएँ / हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें। कल सोमवार को
ब्लॉगर्स मीट वीकली में आप सादर आमंत्रित हैं।
बहुत अच्छा आलेख!
Post a Comment