ब्लॉगर्स मीट वीकली (9)
सबसे पहले अपने सारे ब्लॉगर साथियों को प्रेरणा अर्गल का प्रणाम और सलाम .
आदरणीय श्री रूपचंद शास्त्री मंयक जी का इस महफ़िल में अपने सभापति के रूप में स्वागत करते हैं और आप सभी हिंदी ब्लॉगर्स का भी हार्दिक स्वागत है .
"राष्ट्रसंघ में कब अपनी भाषा का भाग जगेगा?" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
आदरणीय श्री रूपचंद शास्त्री मंयक जी का इस महफ़िल में अपने सभापति के रूप में स्वागत करते हैं और आप सभी हिंदी ब्लॉगर्स का भी हार्दिक स्वागत है .
"राष्ट्रसंघ में कब अपनी भाषा का भाग जगेगा?" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")
कितने रूप ,कितने नाम.प्रतिभा सक्सेनाजी |
हिन्दी को नजर अंदाज करना अब सम्भव नहीं - कृष्ण कुमार यादवजी |
एक बात सुनोगे गर..... सुन सको तो कह लूँ पी.के .शर्माजी |
"बाँध के फाटक उठाओ"राजीवजी की रचनाअपने जायज़ रिश्तों के प्रति वफादार रहिये एस .एम्.मासूमजीमन को मनाने के अंदाज निराले है सुनीता शानूजी पत्रकार-अख्तर खान "अकेलाजी" छोटी सी है जिंदगी --- प्यार करें या तकरार ? डॉ.टी .एस.दरालजीकहानियां जो सोचने को विवश करती हैं... पांचवी कहानी - गैंग्रीनडॉ. (मिस )शरद सिंहव्यर्थ हमने सिर कटाए रविकरजीकाव्य प्रतियोगिता मैं पुरस्कार राजेंद्र स्वर्णकार जी अब अंत मैं मेरी रचना |
प्रेरणा जी आपने इतने सलीक़े से यह सभा सजाई है कि वाक़ई यह एक मुकम्मल पेशकश है .
आपका शुक्रिया .
धर्मशास्त्र की ज़रूरत क्या है ?
आज आपको ऐसे बहुत लोग मिल जाएंगे जो कहेंगे कि आदमी को अच्छा इंसान बनना चाहिए और उसे अच्छे काम करने चाहिएं लेकिन जब आप उनसे पूछेंगे कि इंसान बनने के लिए कौन कौन से अच्छे काम करने ज़रूरी हैं ?
तो वह बता नहीं पाएगा।
यही हाल खान-पान , यौन संबंध और अंतिम संस्कार का है।
इनमें से किसी भी बात पर आज भारतीय समाज एक मत नहीं है।
शास्त्रों के देश में यह क्या हो रहा है ?
- डा. अनवर जमाल
30 comments:
anawar bhai, prerna ji aapka bahut bahut shukriya.. Mujhe yaha jagah dene ke liye..
Mai subah saare links par jaounga..fir baaki baate karunga..
Mujhe intjaar rahata hai..meet ka..
mobil par blog dekh raha hu. Esliye links jaldi nahi khul rahe hai, sabhi ko padhane ke baad fir baat karunga..
@ महेंद्र जी ! आपके लेख इस मंच के पाठकों के लिए विशेष आकर्षण होते हैं ।
माशा अल्लाह, समय के साथ प्रेरणा जी की महारत में इज़ाफ़ा मुसलसल होता जा रहा है ।
लेख देने और और लिंक भेजने वाले आप जैसे सभी सहयोगियों का शुक्रिया ।
महेंद्रेजी आपका शुक्रिया की आप सबसे पहले मंच पर पधारे और अपने विचारों से हमें अवगत कराया /
डॉ.साहब आपका भी शुक्रिया की आपको हमारा प्रयास पसंद आया /आभार /
सतत प्रेरणा आपकी, बढ़ा इधर उत्साह ||
रचनाकारों को सदा , रहें दिखाते राह ||
बढ़िया चर्चा.
ब्लॉगर मीट - 9 का स्वरूप बहुत अच्छा लग रहा है!
फाईनल कमेंट तो बाद में ही दूँगा!
बहुत बढ़िया रही यह मीट भी | प्रेरणा जी और अनवर जी को बधाई | साथ में आभार मेरी रचनाओं को जगह देने के लिए |
बहुत म्हणत से बढ़िया बढ़िया लिंक संजोया है आपने |
धन्यवाद |
यह सज्जा बेहतर है. लिंक्स अच्छे हैं. बाएँ दिए लिंक्स को एडजस्ट करके और सुंदर बना सकते हैं. प्रेरणा अर्गल और जमाल जी आप दोनों का आभार.
बहुत बढ़िया मीट है आज की भी ! आपके तथा अनवर जमाल भाई के श्रम को जितना सराहा जाये कम ही होगा ! इतने सुन्दर लिंक्स उपलब्ध कराने के लिये आप दोनों का बहुत बहुत शुक्रिया !
kuch links to behad shaandaar...
thank you so much...
बहुत बढ़िया मीट
अच्छी चर्चा
प्रेरणा जी,बहुत सुन्दर और सारगर्भित चर्चा के लिए बधाई.
आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद /जो आप सब मंच पर पधारे/ और आप सबने हमारे प्रयाशों की सराहना कर हमारा उत्साह बढ़ाया/आशा है आगे भी आप सबका सहयोग ब्लोगर्स मीट वीकली के मंच को मिलता रहेगा /आभार /
बहुत बढ़िया ब्लॉगर्स मीट
बहुत अच्छा प्रयास है आज की प्रस्तुति । आभार ।
डॉ अनवर ज़माल की पंक्तियाँ उधार लेकर एक पोस्ट लिखी है , कल के लिए ।
@ डा. टी. एस. दराल जी ! आपने समर्थन किया, आपका शुक्रिया !
साथ ही आपने कहा कि
'आपकी पंक्तियाँ उधार लेकर एक पोस्ट कल के लिए लिखी है । पढियेगा ज़रूर ।'
यह हमारे लिए एक सम्मान की बात है।
आपका लेख पढ़ने के लिए हम ज़रूर आएंगे।
आप हमारी पसंद के लेखक जो ठहरे।
रहम ए मादर में बच्चियों को मारने वाले मां बाप और डाक्टर को जितना बुरा कहा जाए, कम है.
आपकी पोस्ट का वीडियो देखकर यही लगा.
शास्त्र के बारे में भी आपने ख़ूब बताया.
आदमी जब किसी वेबसाइट का पता टाइप करता है तो वही टाइप करता है जो कि दिया गया है लेकिन दीन-धर्म के नाम पर उसे ज्ञानी गुरू जो बताते हैं, उसे करने के बजाय अपनी पसंद से जो चाहे वह करता रहता है.
ब्लॉगर्स मीट वीकली का यह वीडियो देखकर तो दिल छलनी हो गया ...
अच्छे लिंक्स का समायोजन ... सराहनीय प्रयास ..
ब्लॉगर्स मीट वीकली के सभी लिंक्स बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक पठन सामग्री से भरपूर हैं।
मेरी पोस्ट को भी इस वीकली में शामिल करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार!
बहुत सुन्दर प्रस्तुति आमन्त्रण के लिए आभार। आकर बहुत अच्छा लगा
ब्लॉगर्स मीट - 9
very very fine.
सभी लिंक मेरे मन पसंद हैं मै सुबह से तीन बार पढ़कर जा चुकी हूँ। मगर टिप्पणे नही दी तो प्रेरणा जी नाराज हो जायेंगी यह सोच कर लिख रही हूँ।
बहुत अच्छी चर्चा की है आपने। धन्यवाद।
Thanks PrernA ji,,,,,,,,,,,,
aapne mujhe yahan sammlit kiya
ब्लॉगर मीट-9 में सभी टिप्पणीदाताओं और उन सभी ब्लॉगर मित्रों का इस्तकबाल करता हूँ जिनकी पोस्टों को ब्लॉगर मीट-9 में स्थान मिला है!
इस मीटरूपी चर्चा में आपका सकारात्मक रुख़ देखकर मैं बहुत हर्ष का अनुभव कर रहा हूँ!
यद्यपि किसी भी पोस्ट का मापडण्ड टिप्पणियाँ नहीं होती है लेकिन आपकी टिप्पणियों से ऊर्जा तो निश्चित ही मिलती है और पोस्ट लिखनेवालों की हौसलाअफजाई भी होती है!
आयोजकों का धन्यवाद कि वो मुझ जैसे एक तिनके को सद्र के आसीन पर आसीन किये हुए हैं।
सच कहूँ तो इसमें मेरा कोई विशेष योगदान नहीं रहा है।
इसमें जीतोड़ मेहनत तो इसके आयोजक डॉ.अनवर ज़माल और बहन प्रेरणा अर्गल की ही है!
आप लोग इन्तजार करें 10 वीं ब्लॉगर मीट का और उसे भी अपनी हाजिरी से नवाजें, इसी कामना के साथ!
Umda mehfil
Qabil Shakhsiyaten
सामाजिक महत्व के प्रशनों को उठाने और स्थान देने के लिए बहुत धन्यवाद. जागरूक समाज आज की आवश्यकता है.
हर बार की तरह अनूठे लिंक्स की स्वादिष्ट व्यंजन रूपी रचनाएं
Post a Comment